रामपुर की नवाबी रसोई से निकली अंजीर वाली मिठाई आज देश-विदेश में अपनी खास पहचान बना रही है. शुद्ध देसी घी, असली अंजीर और पारंपरिक विधि से तैयार की गई यह मिठाई स्वाद और सेहत का अनोखा संगम है. खासतौर पर मिष्टन गंज की दुर्गा स्वीट्स की अंजीर कलाकंद और अंजीर कटलेट न केवल रामपुर बल्कि दिल्ली, गुजरात, लखनऊ और यहां तक कि सऊदी अरब तक के ग्राहकों को लुभा रही है.