MSME Idea Hackathon 5.0: अब एमएसएमई मंत्रालय की योजना 'एमएसएमई आइडिया हैकथान 5.0' के तहत एक आयोजक संस्थान की भूमिका निभा रहा है। इस हैकथान में नए आइडिया आमंत्रित किए जा रहे हैं, जिन्हें 15 लाख रुपये तक की फंडिंग और इन्क्यूबेशन सहायता दी जा सकती है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।