जब काजोल की फिल्म में विलेन बना था कॉमन मैन, खौफ देख कांप उठी थी दर्शकों की रूह, फिल्म की हुई थी छप्परफाड़ कमाई

Wait 5 sec.

बॉलीवुड में कई सस्पेंस थ्रिलर फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने ना सिर्फ दर्शकों को डराया बल्कि क्रिटिक्स ने भी इनकी तारीफ की. ऐसी ही एक खौफनाक एहसास दिलाने वाली फिल्म 27 साल पहले रिलीज हुई थी. साल 1998 में आई इस फिल्म ने दर्शकों के रौंगटे तो खड़े किए ही बल्कि डर का ये एहसास फिल्म देखने के कई दिनों बाद तक रहता था.जब विलेन कर बनकर छा गए थे आशुतोष राणा दरअसल आज बात कर रहे हैं साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘दुश्मन’ की. इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों को पल-पल चौंकाया तो वहीं इस फिल्म में आशुतोष राणा ने कुछ इस कदर शानदार एक्टिंग दिखाई कि दर्शकों में खौफ का एहसास भर गया. ये एक्टर का आजतक का सबसे बेस्ट किरदार भी माना जाता है.‘दुश्मन’ से रातोंरात स्टार बन गए थे एक्टरफिल्म ‘दुश्मन’ ही वो प्रोजेक्ट रहा जिसने आशुतोष राणा को फिल्म इंडस्ट्री में स्टार का दर्जा दिलाया. इस फिल्म में आशुतोष राणा ने गोकुल पंडित नाम के एक सनकी खूनी का किरदार निभाया था, जो काजोल के एकतरफा इश्क में पड़ जाता है. फिल्म में संजय दत्त ने काजोल के दिव्यांग प्रेमी का किरदार निभाया था तो वहीं काजोल इस फिल्म में डबल रोल में थी.इस फिल्म में आशुतोष राणा ने कातिल के किरदार में खुद कुछ इस कदर ढाला था कि जब वो पर्दे पर काजोल के किरदार की बहन की हत्या करता है तो हर कोई सन्न रह जाता है. आशुतोष राणा ने स्क्रीन पर जो खूनी खौफ पैदा किया वो कई दिनों तक दर्शकों को परेशान करता रहता था.काजोल लेती हैं अपनी बहन की मौत का बदला इस फिल्म के क्लाइमैक्स को भी खासा इंपैक्टफुल बनाया गया था. जिसमें काजोल का किरदार और दिव्यांग प्रेमी मिलकर किलर गोकुल पंडित से खूनी बदला लेते हैं. इस पूरे सीक्वेंस में दर्शक अपनी कुर्सी से हिल तक नहीं पाते थे. बता दें कि पांच करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 8 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.ये भी पढ़ें -महेश बाबू की लाडली नितारा हुईं 13 साल की, एक्टर ने स्पेशल अंदाज में किया विश, प्रियंका ने भी लुटाया प्यार