Saiyaara Box Office Collection Day 3: 'सैयारा' ने ओपनिंग वीकेंड पर तोड़े 30 रिकॉर्ड, सनी देओल-आमिर खान भी रह गए पीछे

Wait 5 sec.

अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे अपनी डेब्यू फिल्म से ही छा गए है. रोमांटिक-इमोशनल फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जो दर्शकों का दिल जीत रही है. 'सैयारा' का दर्शकों में ऐसा क्रेज है कि ओपनिंग वीकेंड पर ही फिल्म भारत में 50 करोड़ के पार हो गई है और आमिर खान, सनी देओल से लेकर अक्षय कुमार तक की फिल्मों को पछाड़ने में कामयाब हो गई है.'सैयारा' पहले दिन से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अहान पांडे की फिल्म ने 21 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. दूसरे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.     View this post on Instagram           A post shared by Yash Raj Films (@yrf)'सैयारा' का संडे कलेक्शनसंडे के अब तक के कलेक्शन के साथ 'सैयारा' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के पार हो गई है.अहान पांडे और अनीत पद्दा की फिल्म ने तीसरे दिन अब तक (शाम 5 बजे तक) 17.71 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.'सैयारा' के तीन दिनों का कुल कलेक्शन अब 63.71 करोड़ रुपए हो गया है.'सैयारा' ने ओपनिंग वीकेंड पर तोड़े 30 रिकॉर्ड'सैयारा' ने अपने ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के साथ 2025 में रिलीज हुई अब तक की 30 बॉलीवुड फिल्मों को शिकस्त दे दी है. फिल्म ने सनी देओल की 'जाट', आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' से लेकर अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'सैयारा' ने इन 30 फिल्मों को मात दी है:-क्रमांकफिल्म का नामओपनिंग वीकेंड कलेक्शन)1.निकिता रॉय0.46* करोड़2.मालिक15.02 करोड़3.आंखों की गुस्ताखियां1.26 करोड़4.सुपरमैन26.61 करोड़5.मेट्रो इन दिनों18.65 करोड़6.जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ40.03 करोड़7.एफ120.57 करोड़8.मां18.43 करोड़9.सितारे जमीन पर57.30 करोड़10.भूल चूक माफ28.71 करोड़11.केसर वीर0.88 करोड़12.कंपकपी0.92 करोड़13.मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग35.50 करोड़14.द भूतनी4.72 (4 दिन) करोड़15.फूले1.05 करोड़16.ग्राउंड ज़ीरो5.20 करोड़17.केसर चैप्टर 229.62 करोड़18.जाट40.62 (4 दिन) करोड़19.द डिप्लोमैट13.45 करोड़20.क्रेजी4.25 करोड़21.सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव1.82 करोड़22.मेरे हसबैंड की बीवी5.28 करोड़23.सनम तेरी कसम (रि-रिलीज)16 करोड़24.बैडऐस रवि कुमार9.72 करोड़25.लवयापा4.75 करोड़26.देवा19.43 करोड़27.इमरजेंसी12.26 करोड़28.आज़ाद4.75 करोड़29.फतेह10.71 करोड़30.गेम चेंजर (हिंदी)26.59 करोड़'सैयारा' हिट हुई या फ्लॉप? (Saiyaara Hit or Flop?)मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैयारा' का बजट 60 करोड़ रुपए है. फिल्म महज तीन दिन में अपनी लागत वसूल कर चुकी है, हालांकि ये अभी हिट नहीं हुई है. बॉक्स ऑफिस पर किसी भी फिल्म को हिट होने के लिए बजट से दोगुना कमाई करनी पड़ती है. ऐसे में 'सैयारा' को हिट होने के लिए बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रुपए कमाने होंगे.