Indore News: नोमॉक्स टेक्नोलॉजीज़ प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर अभिषेक मेहतो और को-फाउंडर अनुराग झा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर क्रिप्टो करंसी में निवेश और राशि 15 गुना करने का झांसा देकर 1 करोड़ 34 लाख रुपये ठगने का आरोप लगा है। पुलिस को एक अन्य कंपनी अदिती वेन्बर के मालिक बाला सुब्रहण्यम की तलाश है।