Agra Dharmantaran case : कनाडा, यूएसए और खाड़ी देशों से फंडिंग लेकर यूपी के शहरों में चल रहा है धर्मांतरण के खेल का भांडा फुट चुका है. आगरा में सामने आए नेटवर्क ने सबको हिला कर रख दिया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि सोशल मीडिया, यूट्यूब और विदेशी पैसे के सहारे युवाओं का ब्रेनवॉश किया जा रहा है वहीं अब 'छांगुर' जैसे कई चेहरे अब बेनकाब हो रहे हैं.