शाहरुख खान के जख्मी होने का सुनकर परेशान हुईं ममता बनर्जी, कहा- 'जल्द ठीक होने की दुआ करती हूं'

Wait 5 sec.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर पहले खबरें आई थीं कि किंग की शूटिंग के दौरान वो घायल हो गए हैं. ये सुनकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी परेशान हो गई हैं. उन्होंने पोस्ट करके सुपरस्टार के चोट लगने की खबरों पर रिएक्ट किया है.ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए शाहरुख खान के लिए दुआ करने की बात कही है. उन्होंने लिखा- 'मेरे भाई शाहरुख खान को शूटिंग के दौरान मांसपेशियों में चोट लगने की खबरें मुझे परेशान कर रही हैं. उनके जल्द ठीक होने की दुआ करती हूं.'झूठी निकलीं शाहरुख खान के जख्मी होने की खबरबता दें कि पहले खबर आई थीं शाहरुख खान को किंग की शूटिंग के दौरान चोट लगी है. ऐसे में एक्टर इलाज के लिए यूएस रवाना हुए हैं और फिल्म की शूटिंग भी दो महीने आगे कर दी गई है. हालांकि बाद में ये खबरें झूठी निकलीं. NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुपरस्टार को पीठ में चोट लगने की खबरें फेक हैं. शाहरुख खान अपनी कुछ पुरानी चोटों से परेशान हैं और इन्हीं के इलाज के लिए वो रवाना हुए थे.शाहरुख खान को भाई मानती हैं ममता बनर्जीममता बनर्जी और शाहरुख खान एक-दूसरे के बेहद करीब हैं. वो सुपरस्टार को हमेशा से अपना भाई बताती आई हैं. शाहरुख खान ने भी एक बार खुलासा किया था कि ममता बनर्जी हर साल उन्हें रक्षा बंधन पर राखी भिजवाती हैं. 2017 में कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के बाद भी सुपरस्टार ने पश्चिम बंगाल के सीएम को गले लगाते हुए एक फोटो शेयर की थी.इसके साथ उन्होंने लिखा था- 'KIFF 2017 में बहुत मजा आया और प्यार मिला. मुझे अपना कोलकाता बहुत पसंद है और हमेशा की तरह ममता बनर्जी की गर्मजोशी भी. आप बहुत प्यारी हैं.'ममता बनर्जी के पैर छूते दिखे थे शाहरुख खानशाहरुख खान का ममता बनर्जी के साथ एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इसमें सुपरस्टार को कोलकाता एयरपोर्ट पर ममता बनर्जी के पांव छूकर उनका आशीर्वाद लेते देखा गया था.