पटना के पारस हॉस्पिटल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की सनसनीखेज हत्या ने बिहार पुलिस को हिलाकर रख दिया. इस हत्याकांड में एक नाम ने सबको चौंका दिया है जो इस मामले में गिरफ्तार एकमात्र महिलाहै. कोलकाता के न्यू टाउन से तौसीफ बादशाह और नीशू खान के साथ पकड़ी गई अल्पना दास की भूमिका अब भी रहस्य बनी हुई है. क्या वह साजिश का हिस्सा थी या केवल एक मददगार?