उबल-उबल कर कड़वी हो गई है चाय, 5 ट्रिक्स से मिनटों में सुधारें स्वाद

Wait 5 sec.

How to fix strong tea taste: चाय को गैस पर चढ़ाकर कई बार लोग अपने दूसरे काम में बिजी हो जाते हैं. इधर चाय उबलकर आधी हो जाती है और उसका टेस्ट कड़वा हो जाता है. गाढ़ी और कड़वी चाय गले से नीचे नहीं उतरती. ऐसे में आप चाय के स्वाद को नॉर्मल बनाने के लिए कुछ ट्रिक्स ट्राई करके देख सकते हैं.