नुसरत बी पति साजिद अली ने खुद को संपत्ति की अकेली वारिस बताकर परदेशीपुरा खंडवा स्थित एक पुश्तैनी मकान, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये है, राइसा बी असलम खां को मात्र 12.91 लाख रुपये में बेच दिया। यही नहीं, इस संपत्ति में कुल 26 वारिसदारों को नज़रअंदाज़ किया गया।