LAC पर ड्रैगन को चेक एंड मेट की तैयारी, DBO देपसांग जाने का शॉर्टकट तैयार

Wait 5 sec.

BORDER ROAD ORGANISATION: पिछले कुछ सालों में भारत ने ऑल वेदर स्ट्रेटेजिक रोड का निर्माण को तेजी से आगे बढ़ाया है और सीमा तक पहुँचने वाली सड़कों की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए नए ब्रिज भी तैयार कर रहा है. बीआरओ ने 1960 में अपने गठन के बाद से अब तक 64000 किलोमीटर की सड़के तैयार की हैं. 1086 ब्रिज, 21 एयरफील्ड और 6 टनल को बनाकर देश को समर्पित किया.