Patna Hospital Shootout: बिहार के बक्सर के कुख्यात डॉन चंदन मिश्रा को पटना के पारस हॉस्पिटल में गोलियों से भून दिया गया. हमला सुनियोजित था, टाइमिंग सटीक और टारगेट तय. अस्पताल के अंदर दाखिल हुए छह शूटरों में से एक तौसीफ बादशाह सबसे पहले कमरे में घुसा और सबसे आखिर में बाहर निकला.