'सैयारा' आई, दो नए चेहरों के साथ और बस छा गई. सोशल मीडिया पर सब साफ दिख रहा है कि इस फिल्म ने लोगों को प्रभावित किया है. फिल्म देखते-देखते कुछ रो पड़े तो कुछ ने पूरे थिएटर को ही किसी कंसर्ट में बदल दिया.ऐसा कई दशकों में होता है जब कोई फिल्म आती है और लोग थिएटर से बाहर फिल्म से जुड़ी किसी भी टेक्निकैलिटी के बारे में बात करते हुए नहीं निकलते, वो बस किसी नशे में चूर दिखते हैं. इसीलिए फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी वैसा नजारा दिखाया है जो कई दशकों में दिखता है.'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनफिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन से जुड़ा ऑफिशियल डेटा अपने पोस्ट में बताया, जो 21.25 करोड़ रहा. उन्होंने ये भी बताया कि शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को छोड़कर कोई भी यशराज फिल्म्स की फिल्म पोस्ट कोविड इतना कलेक्शन नहीं कर पाई.अब फिल्म की कमाई से जुड़ा दूसरे दिन का शुरुआती डेटा भी आ चुका है. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 8:05 बजे तक 16.79 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और फिल्म का टोटल कलेक्शन 38.04 करोड़ रुपये हो चुका है. आज का डेटा फाइनल नहीं है. अभी इसमें बदलाव हो सकता है और ये भी हो सकता है कि ये अपने ही ओपनिंड डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दे.'सैयारा' जैसी फिल्में दशकों में आती हैं एक बार'सैयारा' को सिर्फ 60 करोड़ के बजट में बनाया गया है और फिल्म ने दूसरे ही दिन अपने बजट का 70 प्रतिशत निकाल लिया है. पिछली बड़ी हिट्स पर नजर डालें तो ऐसा करने वाली शायद ही कुछ फिल्में हों.उन फिल्मों में 'पुष्पा 2' को ले सकते हैं. 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 2 दिन में पेड प्रीव्यू को मिलाकर 321.3 करोड़ रुपये यानी करीब 64 प्रतिशत ही कमाया था.पठान की बात करें तो 240 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म सैक्निल्क के मुताबिक, 2 दिन में 127.50 करोड़ रुपये कमाते हुए बजट का 53 प्रतिशत ही निकाल पाई थी.शाहरुख खान की जवान को 300 करोड़ में बनाया गया था और इसने दो दिनों में 153 करोड़ यानी करीब 51 प्रतिशत ही निकाले थे.ऐसे ही छावा ने दो दिन में 68 करोड़ कमाकर अपने 130 करोड़ के बजट का सिर्फ 52 प्रतिशत ही निकाला था. View this post on Instagram A post shared by Yash Raj Films (@yrf)'गदर 2' जैसा इतिहास बनाने के करीब पहुंची 'सैयारा'अगर बात सिर्फ 2 दिन में बजट का कितना बड़ा हिस्सा किस एक्टर की फिल्म ने निकाला, तो इस मामले में सनी देओल की 'गदर 2' ही वो फिल्म है जो 'सैयारा' पर भारी पड़ती दिखी है. इस फिल्म को भी सिर्फ 60 करोड़ बजट में बनाया गया था. इस फिल्म ने दो दिनों में सैक्निल्क के मुताबिक, 83.18 करोड़ रुपये कमाते हुए बजट का 138 प्रतिशत से ज्यादा निकाला था. हालांकि, सैयारा के लिए ये बड़ी बात है कि दो नए चेहरों के साथ ये फिल्म सनी देओल की फिल्म की लीग में खड़ी हो पाई है.'सैयारा' के बारे मेंएक विलेन और आशिकी 2 जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर मोहित सूरी ने फिर से थिएटर्स में जादू रचा है. फिल्म में चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं. फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है.