वीडीयो में जयमाला के बाद फोटो खिचंवाते दूल्हे की आंख में अचानक कुछ जाने से अफरातफरी सी मच जाती है. लेकिन दुल्हन तुरंत ही दूल्हे की आंख को अपनी चुन्नी से पोंछती है और फिर उसकी उसकी आंख की अपनी फूंक से सिकाई भी करती है. दुल्हन को ऐसे देख लोगों को बहुत अच्छा लगता है.