दिल्ली के मजनू का टीला के पास तिब्बती फूड मिलता है. यहां आपको रंग-बिरंगे झंडे, मोमो की खुशबू और तिब्बती हैंडीक्राफ्ट्स का अलग ही एहसास होगा. लाफिंग, थुकपा, थेंटुक, शाफ्ता और टिंगमो जैसी तिब्बती डिशेज आपको स्ट्रीट फूड से लेकर छोटे-छोटे कैफे तक में मिल जाएंगी