नक्सलियों की कब्र खोदने पहाड़ी नदी-नाले फांद गए जवान, कमांडर समेत 6 को निपटाया

Wait 5 sec.

Chhattisgarh Naxalite Encounter : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में 18 जुलाई को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. IG बस्तर रेंज पी. सुंदरराज ने बताया कि 6 नक्सली जिनमें चार महिलाएं और मुख्य कमांडर राहुल पुणेम शामिल थे; को ढेर कर दिया गया. AK‑47, SLR राइफल, विस्फोटक, मैगजीन और कुक्कर बम जब्त हुए.