MP Rain: लगातार बारिश से हर तरफ आफत, बुढावली गांव का डैम टूटा, फसलों को भारी नुकसान

Wait 5 sec.

Madhya Pradesh Rain: मध्य प्रदेश में इस समय लगातार बारिश हो रही है, जहां इसकी वजह से नदी, नाले, और तालाब ओवर फ्लो हो चुके हैं, जो अब हादसों की वजह भी बन रहे हैं। यहां सबलगढ़ के गुलालई में उफनते नाले को रपटे से पार कर रहा शिक्षक बाइक सहित पानी में बह गया, जिसे बाद में ग्रामीणों की वजह से बचाया गया।