ताइवानी लौकी की खेती से यह किसान बना मालामाल, कम लागत में लाखों की हो रही कमाई

Wait 5 sec.

किसान दिलीप कुमार ने कहा कि मैं 3 बिघे में ताइवानी लौकी की खेती कर रहा हूं. एक बीघे में 10 से 15 हजार रुपये आती है. इसमें बीज डोरी बांस कीटनाशक दवाइयां पानी लेबर आदि का खर्च लगता है. वही मुनाफा करीब एक फसल पर 90 से एक लाख रुपए तक हो जाता है