आंध्र प्रदेश पुलिस ने शनिवार (19 जुलाई, 2025) को वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सांसद मिधुन रेड्डी को गिरफ्तार किया है. सांसद मिधुन रेड्डी की गिरफ्तारी राज्य में पूर्ववर्ती जगन मोहन रेड्डी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए कथित 3,200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में हुई है.न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद मिधुन रेड्डी राज्यसभा में आंध्र प्रदेश के राजमपेट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. शराब घोटाला मामले की जांच आंध्र प्रदेश पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) कर रही है.मिधुन रेड्डी शराब घोटाला मामले की पूछताछ में शामिल होने के लिए शनिवार (19 जुलाई) को सुबह में विजयवाड़ा पहुंचे थे. इसके बाद एसआईटी ने सांसद रेड्डी से दिनभर कई घंटों तक पूछताछ की. इसके बाद एसआईटी ने शाम साढ़े सात बजे विजयवाड़ा से ही सांसद मिधुन रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया.आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री ने की सांसद की गिरफ्तारी की पुष्टिआंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वंगलापुड़ी अनिता ने वाईएसआरसीपी सांसद मिधुन रेड्डी की शराब घोटाले में गिरफ्तारी की पुष्टि की. गृह मंत्री ने पीटीआई से कहा कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है.”सुप्रीम कोर्ट के आदेश के एक दिन बाद हुई सांसद की गिरफ्तारीसांसद मिधुन रेड्डी की गिरफ्तारी सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के एक दिन हुई है, जब सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को उन्हें गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया था. वहीं, इससे पहले आंध्र प्रदेश की एसआईटी और अपराध जांच विभाग (CID) ने शराब घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के चलते उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था. मिधुन रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट से आत्मसमर्पण के लिए अतिरिक्त समय की मांग की थी, लेकिन अदालत ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दी.मामले में कई आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारीपीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के कथित 3,200 करोड़ के शराब घोटाले में सांसद मिधुन रेड्डी की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने इस मामले के कई अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें धनंजय रेड्डी, कृष्ण मोहन रेड्डी और बालाजी गोविंदप्पा के नाम शामिल हैं.यह भी पढ़ेंः इंडिया गठबंधन ने मोदी सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, मानसूत्र सत्र में इन 8 मुद्दों पर रहेगा जोर