रातोंरात स्टार बने अहान पांडे, पहले दिन ही आया आलिया भट्ट का ऐसा रिएक्शन

Wait 5 sec.

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने न सिर्फ 2 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर गदर काटा है, बल्कि ये फिल्म लोगों के दिलों में उतर गई है. फिल्म के एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा को तारीफें मिल रही हैं. अब 'लव एंड वॉर' एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी फिल्म और इन दोनों नए चेहरों को लेकर पोस्ट किया है.उन्होंने पोस्ट में न सिर्फ इन दोनों एक्टर्स की तारीफें की बल्कि फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी को भी बधाई दी.आलिया ने अहान-अनीत की तारीफ में क्या बोलाआलिया ने अहान और अनीत को टैग करते हुए लिखा, 'ये कहना सही होगा कि दो जादुई सितारे पैदा हुए हैं.' आलिया ने आगे लिखा, 'मुझे तो याद भी नहीं कि मैंने आखिरी बार कब ऐसे दो एक्टर्स को इस तरह देखा हो. मैंने तुम दोनों की आंखों में स्टार्स देखे हैं. तुम दोनों इस तरह अपनी-अपनी जगह पर ईमानदारी से चमके हो कि मैं बार बार तुम्हें देख सकती हूं, और सच कहूं तो शायद देखूंगी भी. '     View this post on Instagram           A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt) आलिया ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए फिर से जोर देते हुए लिखा कि वो इतनी खुश हैं कि एक बार इस बारे में लिखना काफी नहीं था. इसके बाद उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी की भी तारीफ की.आलिया भट्ट ने मोहित सूरी को लेकर क्या लिखाआलिया मोहित सूरी को जहाज का कैप्टन बताते हुए लिखती हैं, 'क्या गजब फिल्म है. क्या फीलिंग और क्या गजब का म्यूजिक. आपने मुझे वो फील कराया है जो सिर्फ फिल्में ही करा सकती हैं. सैयारा की आत्मा और दिल दोनों हैं, इसमें कुछ ऐसा है जो सिर्फ आपके साथ रह जाता है, वो भी सबसे बेहतरीन तरीके से.'इसके बाद उन्होंने पूरी टीम को बधाई भी देते हुए लिखा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उन्हें ये फील करने का मौका मिला.'सैयारा' के बारे मेंमोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सिर्फ 60 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है और इसने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 42 करोड़ के ऊपर कमाई कर ली है. असल में ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा सरप्राइजिंग फिल्म की तरह सामने आई है.इस फिल्म में काम कर रहे एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा दोनों ही फ्रेश चेहरे हैं और दोनों की तारीफ सिर्फ आलिया भट्ट ने ही नहीं, फिल्म देखकर निकल रहे दर्शक भी कर रहे हैं.