सामने थे राहुल गांधी, मीटिंग में लेफ्ट के नेता ने बिना नाम लिए झाड़ दिया!

Wait 5 sec.

Reported by:अरुण कुमार सिंहWritten by:Rakesh Ranjan KumarLast Updated:July 19, 2025, 22:45 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटन्यूज़ बुलेटिनलोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी. (फाइल फोटो)इंडिया गठबंधन की बैठक में सूत्रों के मुताबिक बैठक में उद्धव ने कहा कि, पहलगाम हमला इंटेलिजेंस की चूक है, अभी तक हमला करने वाले आतंकी पकड़े नहीं गए. ये बड़ा मसला है.इसको जोर शोर से संसद में उठाना चाहिए.मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जिन मुद्दों पर सहमति बनी उनको फाइनल समझकर सबको संसद के दोनों सदनों में मिलकर उठाने की जरूरत है तभी दबाव पड़ेगा और पीएम जवाब देंगे.राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी बिखराव का फायदा सत्ता पक्ष उठा सकता है, इसलिए हमको एकजुट रहकर सरकार से सवाल करने हैं और पीएम से जवाब लेना है. हमें पहले मिलकर मुद्दों की प्राथमिकता तय करके संसद में एकजुट दिखना चाहिए.केरल में राहुल के लेफ्ट (वाम दलों) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को समान बताने वाला बयान भी बैठक में गूंजा. भाकपा के महासचिव डी राजा ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि, इंडिया ब्लॉक के बड़े नेताओं को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए, जिससे कैडर में कन्फ्यूजन हो और साथ दिखने में समस्या हो. कम से कम आरएसएस जैसे संगठन के साथ लेफ्ट की तुलना गलत है.About the AuthorRakesh Ranjan Kumarराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ेंराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ेंhomenationसामने थे राहुल गांधी, मीटिंग में लेफ्ट के नेता ने बिना नाम लिए झाड़ दिया!और पढ़ें