Chitrakoot Ground Report : यूपी में नदियों ने तांडव मचा रखा है. चित्रकूट की बरदहा नदी में आए उफान से दर्जनों गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट चुका है. चार दिन बीत जाने के बाद भी नदी का रौद्र रूप जस का तस है.