अहमदाबाद से दीव जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में बुधवार (23 जुलाई, 2025) सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी सामने आई. उड़ान संख्या 6E 7966 को सुबह 11 बजे रवाना होना था, लेकिन जैसे ही विमान रनवे पर टेकऑफ की तैयारी कर रहा था, पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को संदेश भेजा और तत्काल टेकऑफ रोक दिया.रनवे से लौटाया गया विमान60 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने जा रहे इस विमान को सुरक्षा कारणों से तुरंत रनवे से हटाकर बे (Bay) पर वापस लाया गया. विमान को सुरक्षित स्थिति में ले जाकर उसकी जांच की गई और सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. टेकऑफ रुकने की खबर के बाद यात्रियों में कुछ देर के लिए घबराहट का माहौल रहा, लेकिन एयरलाइन और एयरपोर्ट स्टाफ की तत्परता के चलते हालात पर जल्द ही काबू पा लिया गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित बताया गया है.एयरलाइन ने की पुष्टि, जांच जारीइंडिगो एयरलाइंस की ओर से पुष्टि की गई है कि उड़ान को तकनीकी कारणों से रोका गया और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए यह निर्णय लिया गया. फिलहाल विमान की तकनीकी जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की उड़ान की योजना तय की जाएगी.इंडिगो एयरलाइन ने जताया खेदइंडिगो ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और आश्वासन दिया है कि आगे की किसी भी परेशानी को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. बयान में कहा गया, 'हम यात्रियों को उनकी पसंद के अनुसार जलपान, अगली उपलब्ध उड़ान में जगह या टिकट कैंसिलेशन पर फुल रिफंड की सुविधा दे रहे हैं.'गोवा से इंदौर जा रही फ्लाइट में भी आई थी तकनीकी खराबीयह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब सोमवार को गोवा से इंदौर जा रही एक इंडिगो फ्लाइट में लैंडिंग से ठीक पहले तकनीकी खराबी आ गई थी. हालांकि, विमान सुरक्षित तरीके से इंदौर पहुंच गया था. इंडिगो ने बताया कि उस विमान का संचालन दोबारा शुरू करने से पहले उसकी पूरी तकनीकी जांच की जाएगी.रिपोर्ट- वरुण भसीन.