Bhopal Milk Union ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपने सदस्य दुग्ध उत्पादक किसानों की बेटियों के विवाह में 'मामेरा' भेजने का फैसला किया है। इसके तहत 11 हजार रुपये नकद और साड़ी-कपड़ा भेंट किया जाना है। स्थानीय परंपरा में मामेरा, मामा की ओर से भांजी को विवाह का उपहार होता है।