indian railway -13245 कैपिटल एक्सप्रेस खड़ी थी. अचानक आरपीएफ के जवान पहुंचे और एक एक करके सभी कोचों में जांच शुरू कर दी. इस दौरान ट्रेन से 56 युवतियां मिलीं, जिनके हाथों में पेन से कुछ लिखा हुआ था. इसके बाद सभी युवतियों को ट्रेन से उतार लिया गया.