Bihar News: वह शख्स, जिसने प्यार और हौसले से पहाड़ चीरकर रास्ता बनाया, उस माउंटेन मैन दशरथ मांझी का परिवार आज भी मिट्टी के घर में गुजर-बसर कर रहा था. लेकिन, अब एक नई कहानी लिखी जा रही है! कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भागीरथ मांझी के लिए पक्का घर बनवाकर वादा निभाया और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बोधगया से उनकी सियासी पारी का भी रास्ता खोल दिया.