दोस्त निकला दगाबाज: नदी में डूबते हुए जिगरी यारों को छोड़ भागा घर, नहीं दी किसी को जानकारी

Wait 5 sec.

Kanpur News: थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र का कहना है कि बच्चे घर से बिना बताए निकले थे, सभी नाबालिग हैं। दोनों लापता की तलाश कराई जा रही है , फिलहाल किसी पर कोई आरोप की बात सामने नहीं आई है। घटना के बाद दोनों परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। शुक्रवार से दोनों की तलाश की जा रही है।