इस देश में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर से भी सस्ता है डीजल और पेट्रोल, सुनकर नहीं होगा यकीन 

Wait 5 sec.

दुनिया के किसी भी हिस्से में जब भी कोई संकट आता है. भले ही वह संकट प्राकृतिक हो या मानवीय, सबसे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर असर पड़ता है. ऐसा रूस-यूक्रेन युद्ध के समय में भी देखा गया और जब मिडिल ईस्ट में तनाव शुरू हुआ तब भी क्रूड ऑयल महंगा हो गया. पेट्रोल-डीजल के दाम में किसी भी तरह का उतार-चढ़ाव पूरी दुनिया की सप्लाई चेन को भी प्रभावित करता है. आज दुनिया के लगभग सभी देशों में तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं. भारत की ही बात करें तो यहां पेट्रोल की औसत कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, पाकिस्तान जैसे मुल्क में तो तेल के दाम इससे भी ऊपर पहुंच चुके हैं. इस बीच हम आपको दुनिया के एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे जहां पेट्रोल और डीजल एक रुपये प्रति लीटर से भी सस्ता है. यह सुनकर भले ही आपको यकीन न हो, लेकिन ऐसा है. चलिए आपको इस देश के बारे में बताते हैं. यहां मिलता है दुनिया का सबसे सस्ता पेट्रोलदुनिया का सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में मिलता है. जानकारी के मुताबिक, इस देश में पेट्रोल के दाम 0.035 डॉलर प्रति लीटर है, जो भारतीय रुपयों में करीब 3.02 रुपये प्रति लीटर के करीब है. यानी यहां तेल के दाम एक लीटर पानी की कीमत से भी बहुत कम है. पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने का सबसे बड़ा कारण वेनेजुएला में क्रूड ऑयल रिजर्व का बड़ा भंडार है. अनुमान के मुताबिक, वेनेजुएला में दुनिया के कुल क्रूड रिजर्व का 18.2% हिस्सा है. पेट्रोल सस्ता होने के बावजूद यहां है महंगाईवेनेजुएला में पेट्रोल और डीजल के दाम दुनिया में सबसे कम होने के बावजूद यहां खाने-पीने से लेकर कई चीजें बहुत महंगी हैं. कभी यह देश दुनिया के अमीर देशों में शुमार था, लेकिन आज इस देश में महंगाई इस कदर बढ़ चुकी है कि आबादी का एक बड़ा हिस्सा जरूरत की चीजें तक नहीं खरीद पा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां महंगाई दर काफी ज्यादा है. यह भी पढ़ें: यमन से लेकर कुवैत तक, इन मुस्लिम देशों में रहते हैं सबसे ज्यादा भारतीय