अगर आप रूस घूमने का सपना देख रहे हैं, तो सिर्फ फ्लाइट की टिकट बुक करके खुश न हों. रूस का वीजा पाना इतना आसान नहीं है. इसके लिए आपको कुछ ज़रूरी कागज़ात, एक ठोस बैंक बैलेंस और इंटरव्यू में सही-सटीक जवाब देने की तैयारी भी करनी होगी. हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब लोगों को टिकट बुकिंग और होटल की रसीदें दिखाने के बावजूद वीजा नहीं मिल पाया. वजह साफ है अधूरी तैयारी और बैंक स्टेटमेंट में कम बैलेंस.वीजा के लिए सिर्फ दस्तावेज नहीं, विश्वास भी चाहिएरूस का टूरिस्ट वीजा पाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे वैध पासपोर्ट, फोटो, रिटर्न टिकट, होटल बुकिंग और यात्रा बीमा की जरूरत होती है. लेकिन इन सबके अलावा वीजा अधिकारी यह जानना चाहते हैं कि आप वाकई सिर्फ घूमने जा रहे हैं और लौट आएंगे. इसके लिए आपको इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का आत्मविश्वास से जवाब देना होता है.बैंक बैलेंस पर भी होती है नजररूस में पढ़ाई (स्टूडेंट वीजा) के लिए वीजा आवेदन करते समय भारतीय छात्रों को अपने बैंक अकाउंट में कम से कम 5,00,000 से 7,00,000 रुपये तक की राशि दिखानी चाहिए. यह राशि इस बात का प्रमाण होती है कि छात्र रूस में शुरुआती कुछ महीनों तक अपनी पढ़ाई और रहने के खर्च उठा सकता है.रूस के टूरिस्ट वीजा के लिए आपके पास बैंक में अच्छा-खासा बैलेंस होना जरूरी है. आमतौर पर यह माना जाता है कि आपके पास हर दिन के लिए करीब 100 डॉलर (लगभग 8,000 रुपये) होना चाहिए. यानी अगर आप 10 दिन के लिए जा रहे हैं, तो आपके खाते में कम से कम 80,000 रुपये होने चाहिए, वो भी लगातार कुछ महीनों से. अचानक जमा कराए गए पैसे संदेह का कारण बन सकते हैं.इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं ये सवालआप रूस क्यों जाना चाहते हैं?आपके पासपोर्ट पर और कौन-कौन से देश की मुहर है?आपके साथ कौन यात्रा कर रहा है?आपकी नौकरी या बिज़नेस क्या है?आप वापस क्यों आएंगे?ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कब जारी होगी CSAS की पहली अलॉटमेंट लिस्ट? रैंकिंग से लेकर ट्रायल्स तक जानें हर बातइन बातों का रखें खास ध्यानसभी दस्तावेज ओरिजिनल और अप-टू-डेट होंहोटल और फ्लाइट बुकिंग फर्जी न होंबैंक स्टेटमेंट में ट्रांजेक्शन नियमित दिखेंइंटरव्यू में घबराएं नहीं, सच्चाई से जवाब देंये भी पढ़ें: Du Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन, टूटा 2023 का रिकॉर्ड