बॉलीवुड और टॉलीवुड सिनेमा के फैंस के लिए साल 2025 में बहुत कुछ खास होने वाला है.आईएमडीबी पर हाल ही में एक लिस्ट जारी की गई है. उस लिस्ट के मुताबिक कुछ नई फिल्मों को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह और क्रेज देखने को मिल रहा है. ये लिस्ट आईएमडीबी की रियल टाइम पॉपुलैरिटी पर बनी है, जो ये बताती है कि किस फिल्म को देखने के लिए दर्शक सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं. तो इसी बात पर आइए जानते हैं कि लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं.कूली डायरेक्टर लोकेश कनागराज की फिल्म कूली एक एक्शन और थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रजनीकांत लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके अलावा नागार्जुन, उपेंद्र , श्रुति हासन और आमिर खान भी नजर आएंगे. फिल्म के रिलीज डेट की बात करें, तो ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.वॉर 2बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर का सीक्वल यानी वॉर 2 भी 14 अगस्त 2025 को ही रिलीज हो रही है. इस फिल्म में इस बार ऋतिक रोशन के अलावा जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगे. ये फिल्म जबरदस्त एक्शन और धमाकेदार मिशन से भरपूर होगी, जो दर्शकों को देखने में काफी पसंद आएगी.उदयपुर फाइल्सयह फिल्म उदयपुर में एक दर्जी कन्हैया लाल की हत्या की सच्ची घटना पर है. इस फिल्म में विजय राज लीड रोल में हैं और यह फिल्म क्राइम ड्रामा पसंद करने वालों के लिए है, हालांकि इसकी रिलीज डेट की अभी तक कोई भी ऑफिशियल खबर नहीं आई है.महावतार नरसिंह25 जुलाई को आने वाली ये फिल्म एक एनिमेटेड फिल्म है, जिसमें एक भक्त जो कि प्रहलाद हैं, और भगवान नरसिंह की कहानी दिखाई जाएगी. ये फिल्म देखने के लिए दर्शक काफी उत्सुक हैं.सन ऑफ सरदार 2अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल यानी सन ऑफ सरदार 2 , 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहली वाली पार्ट में पंजाब की कहानी दिखाई गई थी, लेकिन इस वाली पार्ट में स्कॉटलैंड की कहानी दिखाई जाएगी. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन जैसे कलाकार शामिल हैं.किंगडमविजय देवरकोंडा की यह फिल्म एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें उनके पुनर्जनम और युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी. इस फिल्म में वो काफी दमदार लुक में नजर आएंगे. ये फिल्म 31 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.धड़क 2सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 , 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस इस फिल्म में इन दोनों की कैमिस्ट्री देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे दो प्रेमी जात-पात और समाज के दबावों से जूझते हुए एक दूसरे का साथ निभाते हैं.बाघी 4टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और सोनम बाजवा की ये हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म की शूटिंग अब खत्म हो गई है, जिसका हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी डाला था.ये सभी फिल्में और शोज इस समय आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा देखे और सर्च किए जा रहे हैं, जो इस बात का संकेत है कि दर्शकों का इंट्रेस्ट अब केवल स्टार पावर पर ही नहीं है बल्कि दमदार कंटेंट की तरफ भी बढ़ रहा है.