42 लाख खर्च कर हसीन दिखने का घमंड, 24 साल छोटी बेटी से दांजा करती है मां!

Wait 5 sec.

ब्रिटेन की एक विवादित सोशल मीडिया स्टार और पूर्व ग्लैमर मॉडल कार्ला बेलूची (Carla Bellucci) हाल ही में 44 साल की हुई हैं लेकिन इस मौके पर उनका दावा फिर से सुर्खियों में आ गया है. उनका कहना है कि वह अपनी 20 साल की बेटी से भी ज्यादा जवान दिखती हैं.