गले में चेन पहनकर अस्पताल गया था शख्स, MRI मशीन ने खींच लिया अंदर...

Wait 5 sec.

अमेरिका के लॉन्ग आइलैंड में एक बेहद चौंकाने वाला और दुर्भाग्यपूर्ण हादसा सामने आया है, जिसमें एक 61 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब वह व्यक्ति गलती से लोहे की मोटी चेन पहनकर MRI मशीन के कमरे में चला गया. तेज़ी से काम करने वाली MRI मशीन ने उसे चेन समेत खींच लिया. फिर जो हुआ वो जानकर आप चौंक जाएंगे.