सावन में घूमने का बना रहे हैं प्लान? बुरहानपुर के ये 5 स्थल हैं एकदम परफेक्ट

Wait 5 sec.

Burhanpur News: बरसात में हरियाली के साथ पिकनिक का मजा लेना हो, तो बुरहानपुर के ये पांच स्थल बेस्ट हैं. शहर से 5–20 किमी दूर स्थित संगमेश्वर, इच्छा देवी, रोकड़िया हनुमान, रेणुका माता और असीरगढ़ शिव मंदिर पिकनिक और पूजा दोनों के लिए उपयुक्त हैं.