Manju Devi Viral Style: दरअसल भारत की आधी से अधिक आबादी ग्रामीण क्षेत्रों से ताल्लुख रखती है. ऐसे में नीना गुप्ता ने जब इस कैरेक्टर को स्क्रीन पर दमदार तरीके से उतारा तो लोगों ने इस किरदार के हर चीज को खूब प्यार दिया. यही नहीं, मंजू देवी के आत्मविश्वास और सादगी से भरपूर लुक को महिलाएं खासतौर पर काफी पसंद कर रही हैं.