यूके और यूएस से चल रही ट्रेड डील, किसके साथ व्‍यापार में भारत को ज्‍यादा लाभ

Wait 5 sec.

FTA With US-UK : भारत इस समय दो बड़े देशों के साथ व्‍यापार समझौते की तरफ बढ़ रहा है. यूके साथ समझौते पर बातचीत पूरी हो चुकी है और सिर्फ हस्‍ताक्षर बाकी है, जबकि अमेरिका के साथ बातचीत चल रही है. आखिर दोनों में से किसके साथ डील पर भारत को ज्‍यादा लाभ होगा.