मुंबई में मानसून की दस्तक के साथ ही बीते 24 घंटों से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में भारी जलजमाव देखा जा रहा है, जिससे गाड़ियों की रफ्तार थम गई है और सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। अँधेरी, जोगेश्वरी, गोरेगांव, मलाड, कांदिवली, बोरीवली, सांताक्रूज़, बांद्रा, घाटकोपर, चेंबूर, भांडूप, मुलुंड जैसे इलाकों में सड़कें पानी में डूबी हुई हैं। कई जगहों पर ऐसा लग रहा है मानो सड़कें दरिया बन गई हों, जिससे दोपहिया, चारपहिया और भारी वाहनों को चलने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। लोगों को अपने काम पर जाने के लिए जलभराव का सामना करते हुए सफर तय करना पड़ रहा है। घाटकोपर के एलबीएस रोड और अँधेरी सबवे जैसे निचले इलाकों में एक से चार फीट तक पानी भर गया है, जिसके कारण अँधेरी सबवे को गाड़ियों के लिए बंद कर दिया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जलजमाव की एक बड़ी वजह नालियों की सफाई के बाद कचरे को वहीं छोड़ देना है, जिससे पानी निकलने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है। हर साल बारिश से पहले किए जाने वाले प्रशासनिक दावों की पोल खुल गई है।