सुपरमार्केट के बीच मौजूद है चट्टान, जिसे देखने के लिए जुटती है लोगों की भीड़!

Wait 5 sec.

यूरोप के एस्टोनिया में एक मॉल एक बड़ी सी चट्टान के कारण अनूठा है. बीच सुपरमार्केट में यह बड़ी चट्टान ना तो किसी खास आकार की है और ना नहीं किसी खास या कीमती खनिज की है. ये बहुत पुरानी होने की वजह से भूगर्भीय नजरिये से बहुत अहम है और इसी वजह से लोगों ने इसके तोड़ने के विरोध किया जिससे इस चट्टान के आसपास ही इस इमारत को बनाया गया और अब ये चर्चित जगह है.