Bihar Ajab-Gajab: सहरसा के वार्ड नंबर 23 में एक घर की छत पर 12 फीट लंबी रोहू(रेहू) मछली की आकृति बनी है, जिसमें पानी की टंकी है. इसे 2015 में स्वर्गीय अनिल कुमार यादव ने बनवाया था. यह मछली इलाके में काफी प्रसिद्ध हो गई है. यहां के लोग पते में इसका जिक्र जरूर करते हैं.