Chandan Mishra Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड के 4 आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड, अब खुलेगा राज! | Patna

Wait 5 sec.

गैंगस्टर चंदन हत्याकांड में एक बड़ी खबर सामने आई है. इस मामले में चार शूटर्स को कोलकाता से पटना पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ला रही है. शूटर्स को सड़क के रास्ते पटना लाया जा रहा है. पुलिस इस पूरे मामले को लेकर लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कई लोगों से पूछताछ भी हो रही है और पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होंगी. कई लोगों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ की जा रही है. पटना में ऐसे कई आरोपी हैं जिनसे पुलिस अभी पूछताछ करेगी. आज भी पूछताछ और जांच का सिलसिला जारी रहेगा. इस मामले में क्या खुलासे होते हैं, इस पर सभी की नजर है क्योंकि पुरुलिया में बंद एक गैंगस्टर से इस पूरे हत्याकांड के तार जुड़े हुए नजर आ रहे हैं. कोलकाता पुलिस की अहम भूमिका रही, जिसने कोलकाता के एक गेस्ट हाउस से इन चार शूटर्स को पकड़ा था. कुछ दिन पहले ही ये पांचों बदमाश एक हॉस्पिटल के अंदर घुसकर चंदन मिश्रा की हत्या कर देते हैं. पुलिस ने जानकारी दी है कि इस पूरे मामले को लेकर लगातार जांच पड़ताल जारी है