Sitaare Zameen Par BO Collection: 'हाउसफुल 5' और 'रेड 2' को पीछे छोड़ने को तैयार है आमिर खान की फिल्म, अब तक कर ली इतनी कमाई

Wait 5 sec.

आमिर खान ने लंबे समय के बाद सितारे जमीन पर से बॉलीवुड में वापसी की है. उनकी फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए एक महीना हो गया है और ये अभी तक छाई हुई है. बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी सितारे जमीन पर अब बड़े बजट की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. सितारे जमीन पर को रिकॉर्ड तोड़ने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है. ये हाउसफुल 5 और रेड 2 को बीट कर देगी.सितारे जमीन पर ने अपने पांचवें वीकेंड पर 2.60 करोड़ की कमाई की है. हालांकि हाल ही में रिलीज हुई सैयारा का सितारे जमीन पर की कमाई पर असर पड़ने वाला है. इस रोमांटिक-म्यूजिकल ड्रामा ने तीन दिन में ही करीब 83 करोड़ की कमाई कर ली है.सितारे जमीन पर ने हर हफ्ते की इतनी कमाईपिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सितारे जमीन पर ने पहले हफ्ते 87.50 करोड़, दूसरे हफ्ते 44.50 करोड़, तीसरे हफ्ते 17.25 करोड़, चौथे हफ्ते 8.65 करोड़, पांचवें शुक्रवार 50 लाख, पांचवें शनिवार 90 लाख और पांचवें रविवार को 1.20 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद इंडिया में इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 160.50 करोड़ हो गया है. हाउसफुल 5 और रेड 2 को छोड़ देगी पीछेबता दें सितारे जमीन पर के कलेक्शन पर पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का असर पड़ा है. ऑडियंस ने फिल्म की खूब तारीफ की है. अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने इंडिया में 167 करोड़ और अजय देवगन की रेड 2 ने 165 करोड़ का कलेक्शन किया है. इन दोनों फिल्मों से सितारे जमीन पर 5-7 करोड़ के डिफरेंस पर है. इस कलेक्शन को फिल्म बहुत जल्दी कवर कर लेगी.सितारे जमीन पर की बात करें तो ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. जिसमें आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा अहम किरदार निभाती नजर आई हैं.  फिल्म में आमिर खान बॉस्केटबॉल कोच बने हैं जो स्पेशल चाइल्ड के साथ टीम बनाते हैं.ये भी पढ़ें: नेपो किड का दाईजान' सुनकर भड़के करण जौहर, लगा दी क्लास