प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत पर देशवासियों का गर्मजोशी से स्वागत किया है. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि मॉनसून सत्र देश के लिए विकास, नीति निर्माण और जनकल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाने का अवसर है.पीएम मोदी ने कहा, “मॉनसून नवीनता और नवसर्जन का प्रतीक है. यह समय देश के लिए नई ऊर्जा, नई प्रेरणा और नई नीतियों को जन्म देने का है. अब तक जो खबरें मिली हैं, उसके अनुसार देश में मॉनसून अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है, जो कि कृषि क्षेत्र और किसानों के लिए शुभ संकेत है.”पीएम मोदी ने कहा, "बारिश किसानों, गांवों और हर परिवार की अर्थव्यवस्था में अहम होती है. पिछले 10 वर्षों में इस बार तीन गुना अधिक जल भंडारण हुआ है, जिसका आने वाले समय में देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ मिलेगा.”अंतरिक्ष में तिरंगा और रक्षा क्षेत्र में सफलताप्रधानमंत्री ने भारत के पहले तिरंगे को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फहराने की उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है और यह विज्ञान और तकनीक की दिशा में भारत की सफल यात्रा को दर्शाता है. उन्होंने कहा, "पहली बार अंतरिक्ष स्टेशन पर तिरंगा लहराना, देश की वैज्ञानिक क्षमता का प्रमाण है."ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर क्या बोले पीएम मोदी?पीएम मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का उल्लेख करते हुए बताया कि भारतीय सेना ने आतंकियों के घर में घुसकर उन्हें 22 मिनट में जमींदोज कर दिया. उन्होंने कहा, "हमने 100% लक्ष्य प्राप्त किया. भारत की सैन्य शक्ति ने यह दिखा दिया कि वह अपने लक्ष्य को कितनी तेजी से प्राप्त कर सकती है. मेड इन इंडिया सैन्य ताकत ने दुनिया का ध्यान खींचा है." पीएम मोदी ने नक्सलवाद पर कही ये बड़ी बातप्रधानमंत्री ने नक्सलवाद पर कहा, "आज भारत में कई जिले नक्सली प्रभाव से मुक्त हो चुके हैं. आज बम-बंदूक के सामने संविधान जीत रहा है. रेड कॉरिडोर अब ग्रीन ग्रोथ जोन में बदल रहा है," उन्होंने सुरक्षाबलों की सराहना करते हुए कहा कि वे आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहे हैं.भारत की बढ़ती वैश्विक हैसियत: पीएम मोदीप्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले भारत दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन आज यह तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं और महंगाई दर में गिरावट आई है.मॉनसून सत्र के लिए पीएम की अपीलप्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह मॉनसून सत्र एक स्वर में गौरव गान का अवसर होना चाहिए. उन्होंने कहा, “हर सांसद, हर दल इस सत्र में देश की उपलब्धियों का गुणगान करेगा. इससे देश की जनता को प्रेरणा मिलेगी और विश्व में भारत की ताकत का संदेश जाएगा.”संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की एकता, सैन्य ताकत और लोकतंत्र की मजबूती की सराहना करते हुए सांसदों और राजनीतिक दलों से देशहित में एकजुट होकर काम करने की अपील की. उन्होंने कहा कि विश्व ने अब भारत की बात सुननी शुरू कर दी है, और यह उपलब्धि देश की राजनीतिक एकता और लोकतांत्रिक शक्ति का प्रमाण है.प्रधानमंत्री ने कहा, “विश्व ने भारत की बात को स्वीकार करने की दिशा में अपने मन के द्वार खोले हैं. इसके लिए हमारे सांसदगण और सभी राजनीतिक दल सराहना के पात्र हैं.”डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता पर जोरप्रधानमंत्री ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में मिलकर काम करने की अपील करते हुए कहा, “मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर डिफेंस क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने के प्रयासों को बल देंगे और सेना के सामर्थ्य की खुलकर सराहना करेंगे.”राजनीतिक दलों से अपील- 'देशहित में मन मिले'राजनीतिक असहमति के बावजूद राष्ट्रहित में एकता की आवश्यकता पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “दल हित में मत भले न मिले, लेकिन देशहित में मन जरूर मिले. देश ने एकता की ताकत देखी है, अब सदन में भी सभी माननीय सांसद उसे आगे बढ़ाएं.”विधेयकों पर होगी व्यापक चर्चासत्र के दौरान आने वाले विधेयकों को लेकर प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि संसद में सकारात्मक बहस होगी और विधेयकों को पारित किया जाएगा. उन्होंने कहा, “अनेक विधेयक प्रस्तावित हैं. सदन में विस्तृत चर्चा करके उन्हें पारित किया जाएगा. उत्तम डिबेट के लिए सभी सांसदों को शुभकामनाएं देता हूं.”ये भी पढ़ें-11 मिनट में 7 धमाकों से दहल गई थी मुंबई! बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2006 लोकल ट्रेन विस्फोट केस में 12 को किया बरी