'सिर पर सटाकर मारी गई गोली...', सीरिया में द्रूजों पर सिहरा देने वाला अत्याचार, हफ्ते भर में 194 लोगों को मौत की सजा!

Wait 5 sec.

सीरिया में गृह युद्ध में द्रूजों पर हुए अत्याचार की कहानी सिहरन पैदा कर देने वाली है. दक्षिणी सीरिया के स्वैदा नेशनल हॉस्पिटल में काम करने वाले एक डॉक्टर ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि कई लोगों को पॉइंट ब्लैंक रेंज पर सिर में गोली मारी गई है. यहां 194 द्रूजों को मनमाने तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया है.