अब स्कूल में ही अपडेट हो जाएंगे बच्चों के AADHAR Card, लंबी कतारों से मिलेगी मुक्ति

Wait 5 sec.

यूआईडीएआई ने पांच साल से ऊपर के बच्चों का बायोमीट्रिक अपडेट स्कूलों के माध्यम से निश्शुल्क करने की योजना शुरू की है। इससे बाल आधार अपडेट की प्रक्रिया आसान होगी। अपडेट न कराने पर आधार नंबर निष्क्रिय हो सकता है। यह पहचान, एडमिशन और योजनाओं के लिए जरूरी दस्तावेज है।