दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में कोबरा को शुमार किया जाता है. एक बार अगर ये किसी को काट ले, तो उसका जिंदा बच पाना मुश्किल होता है. लेकिन अक्सर इन सांपों को पकड़ने का वीडियो भी खूब वायरल होता रहता है. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क पर कोबरा सांप फन ताने खड़ा है. तभी एक लड़का हाथ में बोतल लेकर उसे पकड़ने पहुंच जाता है. वो सांप के सिर को बोतल के अंदर भी डाल देता है, लेकिन कोबरा उसमें घुसना नहीं चाहता. वो तुरंत संपेरे के हाथ को अपने शरीर से लपेट लेता है.