Video: मेंढक का माला और मंगटिका में नजर आई महिला, फिर यूं नाइटी में करने लगी डांस!

Wait 5 sec.

सोशल मीडिया पर लोग कुछ भी ऊटपटांग हरकत करते हुए नजर आ जाते हैं. कोई झूठ-मूठ की शादी करता हुआ दिखता है, तो कोई 4-4 गर्लफ्रेंड को घुमाता है. ये सब नौटंकी सिर्फ वायरल होने के लिए होती है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. कैसे एक महिला गले में मेंढक को लगा ली है और सिर के ऊपर भी मंगटिका लगाए हुए दिख रही है. इसके बाद वो नाइटी में डांस कर रही है. यकीन मानिए, पागलपन से भरा ऐसा वीडियो आपने पहले बिल्कुल नहीं देखा होगा.