यह रहस्यमयी बेल वृक्ष, न छत रोक पाई, न दिखी अब तक इसकी जड़, जानें मान्यता

Wait 5 sec.

बहराइच जिले में स्थित सिद्धनाथ शक्तिपीठ एक ऐसा धार्मिक स्थल है, जो अनेक मान्यताओं और रहस्यों से जुड़ा हुआ है. यहां का सबसे बड़ा आश्चर्य है मंदिर के ऊपर उगा वह बेल वृक्ष, जो छत के नीचे होने के बावजूद विशालकाय और सदैव हरा-भरा रहता है. इसकी पत्तियां भगवान शिव को चढ़ाई जाती हैं, और इसकी जड़ का कोई पता नहीं—कहा जाता है कि यह पेड़ अनादिकाल से यहां विद्यमान है. मान्यता है कि धर्मराज युधिष्ठिर ने भी इस स्थल पर आकर पूजा-अर्चना की थी.