जिसे अनाथ आश्रम गोद लिया था, उसी ने मारकर लाश को बाथरूम में चुन दिया, फांसी की सजा

Wait 5 sec.

वृद्ध उषा देवी तुलसी पर जल चढाने के लिए छत पर जा रही थी, तभी दीपक ने उसे आधे जीने से नीचे धक्का देकर पटक दिया। जिससे उषा देवी नीचे पर्स पर जाकर पडी और उसका सिर लहूलुहान हो गया। इसके बाद दीपक ने मां उषा देवी के सिर में लोहे की रॉड से सिर में तीन चार बार किए।