अहान पांडे और अनीत पड्डा ने फिल्म सैयारा से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. फिल्म का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म ने 5 दिनों में ही 135 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म 300 करोड़ तक रुकने नहीं वाली है.इसी बीच फिल्म एक और रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है.इतिहास रचने से सिर्फ 20 करोड़ दूरसैयारा ने 133.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्मों में से एक है. वहीं अगर पोस्ट-कोविड एरा को कंसीडर करें तो फिल्म को इतिहास रचने के लिए बस 20 करोड़ की जरुरत है. फिल्म का टारगेट 153 करोड़ है. अगर फिल्म 20 करोड़ और कमा ले तो फिल्म पोस्ट कोविड के बाद हाईएस्ट ग्रोसिंग रोमांटिक फिल्म बन जाएगी.बता दें कि अभी तक ये रिकॉर्ड रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के पास है. फिल्म ने 153.6 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं तू झूठी मैं मक्कार दूसरी पॉजिशन पर है. फिल्म ने 146 करोड़ का कलेक्शन किया था. View this post on Instagram A post shared by Yash Raj Films (@yrf)फिल्म सैयारा को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का बजट 60 करोड़ के आसपास है. इस फिल्म में अहान और अनीत के बीच जबरदस्त लव स्टोरी देखने को मिली है. जो फैंस को बहुत पसंद आ रही है. फिल्म को देख फैंस बहुत इमोशनल हो रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी फिल्म की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनसैयारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 21.5 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने दूसरे दिन 26 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन फिल्म ने 35.75 करोड़ की जबरदस्त कमाई की. चौथे दिन फिल्म ने 24 करोड़ कमाए. पांचवे दिन फिल्म ने 25 करोड़ का कलेक्शन किया. ये भी पढ़ें- सनी देओल और बेटे राजवीर ने की पहाड़ों की सैर, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक