11 साल बाद सामने आया छत्तीसगढ़ वन विभाग का 'झूठ', वन भैंसा का क्लोन पैदा करने का दावा गलत

Wait 5 sec.

CG News: छत्तीसगढ़ वन विभाग की फजीहत हो गई है, जहां उसने 11 साल पहले विश्व की पहली वन भैंसा का क्लोन पैदा करने का दावा कर सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन अब यह दावा गलत साबित हो गया है। दीपआशा वन भैंसा है या मुर्रा भैंसा? जानने के लिए उसका डीएनए सैंपल सीसीएमबी हैदराबाद और वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया देहरादून भेजा गया, पर रिपोर्ट नहीं आई।