बहराइच जिले के रहने वाले सलीम नाम के शख्स इन दिनों आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से सिल्वर गोली बनाकर बेचने का काम कर रहे हैं. वह दावा करते हैं कि यह गोली बुखार जैसी समस्याओं में बेहद असरदार है. सलीम के मुताबिक, यदि सुबह-शाम दो-दो गोली ली जाए तो शरीर पर आने वाला बुखार छूमंतर हो जाता है. यह गोली 1 रुपए प्रति पीस के हिसाब से बेची जाती है. खास बात यह है कि इसे तैयार करने के बाद इसके ऊपर चांदी का वर्क चढ़ाया जाता है, जिससे इसका नाम "सिल्वर गोली" पड़ गया है.